स्विट्जरलैंड में काला धन रखने वाले भारतीयों की अब खैर नहीं है वहां कि सरकार इस तरह की जमा राशि पर टैक्स लगाएगी।इस टैक्स को फाइनल विथहोल्डिंग टैक्स कहा जाता है इसके तहत 27 प्रतिशत से 48 प्रतिशत तक टैक्स काला धन पर लगेगा। इंग्लैंड के साथ संधि के तहत वहां के नागरिक जिनका काला धन वहां जमा है, अगर वे यह टैक्स देने को राजी नहीं होंगे तो स्विट्ज़रलैंड की सरकार उनका नाम उजागर कर देगी।
भारत भी काले धन पर टैक्स लगाने की बात कह रहा है अगर यह संधि हो जाती है तो सरकार को इस टैक्स से ही इतना पैसा आ जाएगा कि उसका बजट घाटा पूरा हो जाएगा। समझा जाता है कि वहां के बैंकों में भारतीयों का एक लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा काला धन जमा है।
No comments:
Post a Comment