Friday, September 9, 2011

स्विस बैंक ने दिया अपने खाताधारकों को तगड़ा झटका

स्विट्जरलैंड में काला धन रखने वाले भारतीयों की अब खैर नहीं है वहां कि सरकार इस तरह की जमा राशि पर टैक्स लगाएगी।

इस बारे में स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्रालय ने कहा कि उनका देश ऐसे धन पर टैक्स लगाने को तैयार है लेकिन कोई भी निर्णय लेने से पहले दोनों देशों के बीच बातचीत होगी। जर्मनी और इंग्लैंड के साथ स्विट्जरलैंड ने ऐसी संधि कर ली है और काला धन रखने वाले वहां के नगारिकों पर टैक्स लगाना शुरु कर दिया है


इस टैक्स को फाइनल विथहोल्डिंग टैक्स कहा जाता है इसके तहत 27 प्रतिशत से 48 प्रतिशत तक टैक्स काला धन पर लगेगा। इंग्लैंड के साथ संधि के तहत वहां के नागरिक जिनका काला धन वहां जमा है, अगर वे यह टैक्स देने को राजी नहीं होंगे तो स्विट्ज़रलैंड की सरकार उनका नाम उजागर कर देगी।

भारत भी काले धन पर टैक्स लगाने की बात कह रहा है अगर यह संधि हो जाती है तो सरकार को इस टैक्स से ही इतना पैसा आ जाएगा कि उसका बजट घाटा पूरा हो जाएगा। समझा जाता है कि वहां के बैंकों में भारतीयों का एक लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा काला धन जमा है।

No comments:

Post a Comment