कानून बदलने के लिए दिया विधेयक, सूचना मांगने का कारण बताना होगा
♦ विष्णु राजगढ़िया
महाराष्ट्र के शिरडी संसदीय क्षेत्र से शिवसेना सांसद हैं भाउसाहब वाकचौरे। 39 साल की सरकारी नौकरी से हुई आय से सांसद बन गये। इन्होंने सूचना कानून में संशोधन के लिए एक निजी विधेयक पेश किया है। दो सितंबर 2011 को लोकसभा में पेश हुआ यह विधेयक। चाहते हैं कि सूचना मांगने वाले नागरिक से इसका कारण पूछा जाए कि उसे सूचना क्यों चाहिए। अगर अधिकारी को लगे कि नागरिक की मांग सही नहीं, तो सूचना देने से इनकार कर देगा। विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि सूचना मांगने वाला नागरिक तत्संबंधी कारण बताएगा और कारण नहीं बताने पर या अपर्याप्त कारण बताने पर जनसूचना अधिकारी उसके आवेदन को अस्वीकृत कर देगा।
♦ विष्णु राजगढ़िया
महाराष्ट्र के शिरडी संसदीय क्षेत्र से शिवसेना सांसद हैं भाउसाहब वाकचौरे। 39 साल की सरकारी नौकरी से हुई आय से सांसद बन गये। इन्होंने सूचना कानून में संशोधन के लिए एक निजी विधेयक पेश किया है। दो सितंबर 2011 को लोकसभा में पेश हुआ यह विधेयक। चाहते हैं कि सूचना मांगने वाले नागरिक से इसका कारण पूछा जाए कि उसे सूचना क्यों चाहिए। अगर अधिकारी को लगे कि नागरिक की मांग सही नहीं, तो सूचना देने से इनकार कर देगा। विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि सूचना मांगने वाला नागरिक तत्संबंधी कारण बताएगा और कारण नहीं बताने पर या अपर्याप्त कारण बताने पर जनसूचना अधिकारी उसके आवेदन को अस्वीकृत कर देगा।